इराक में आईएस के चार आतंकियों को उतारा मौत के घाट

Last Updated 11 Mar 2024 08:33:55 AM IST

इराकी सुरक्षा बलों ने मध्य इराक के रेगिस्तानी इलाके में एक ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चार आतंकवादियों को मार गिराया। यह जानकारी इराकी सेना ने अपने एक बयान में दी।


इराकी ज्वाॅइंट ऑपरेशंस कमांड से संबद्ध मीडिया आउटलेट सिक्योरिटी मीडिया सेल के अनुसार, इराकी हश्द शाबी बलों से संबद्ध स्थानीय जनजातीय बलों के अर्धसैनिक लड़ाकों ने चार आईएस आतंकवादियों को ले जा रहे एक पिकअप ट्रक का पीछा किया।

थारथार रेगिस्तान में उनकी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान ट्रक को नष्ट कर दिया और उसमें सवार सभी चारों आतंकवादी मारे गए।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि सलाहुद्दीन, निनेवे और अनबर प्रांतों के रेगिस्तान में आईएस आतंकवादियों की तलाश के लिए इराकी सेना, पुलिस और हशद शाबी बलों द्वारा एक ऑपरेशन शुरू किया गया है। उसी के तहत इन आतंकियों को मार गिराया गया। .

सेना के बयान में कहा गया है कि इराकी बलों के पास आतंकवादियों के ठिकानों के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी है। उन्होंने आतंकियों काे खत्म करने का संकल्प लिया है।

सेना के बयान में कहा गया है कि इस घटना के साथ 24 घंटों के दौरान थारथार रेगिस्तान में इराकी सेना द्वारा मारे गए आतंकवादियों की संख्या दस हो गई है।

शनिवार को भी इराकी युद्धक विमानों ने थारथार रेगिस्तान में एक सुरंग के अंदर छिपे आईएस के छह आतंकवादियों को मार डाला था।

आईएएनएस
बगदाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment