आईडीएफ ने दक्षिण लेबनान, वेस्ट बैंक में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर की गोलाबारी

Last Updated 04 Mar 2024 11:58:46 AM IST

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने दक्षिण लेबनान और वेस्ट बैंक में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भारी गोलाबारी की है।


रिपोर्टों में कहा गया है कि आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान के अयता अस शब और कफ़र किला इलाकों के साथ-साथ वेस्ट बैंक में हिजबुल्लाह बुनियादी ढांचे पर गोलाबारी की है।

इजराइली हमला हिजबुल्लाह द्वारा कथित तौर पर रविवार को मेटुला, मलकिया और गजर में रॉकेट हमलों के बाद आया है।

इजरायली खुफिया विभाग ने कहा है कि उसे आने वाले दिनों में वेस्ट बैंक में तनाव बढ़ने की आशंका है। उसने वेस्ट बैंक के सीमावर्ती इलाकों में सैनिकों की तैनाती भी बढ़ा दी है।

हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह ने भी हाल ही में टेलीविजन पर अपने संबोधन में गाजा की स्थिति और फिलिस्तीनियों की दुर्दशा पर इजराइल की जम कर आलोचना की थी।

इजराइल ने हिजबुल्लाह को भी चेतावनी दी है और सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि अगर जरूरत पड़ी तो इजराइल युद्ध के लिए तैयार है।

 

आईएएनएस
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment