Russia Ukraine War: जर्मन रक्षा मंत्री ने यूक्रेन में सेना भेजने से किया इनकार

Last Updated 28 Feb 2024 10:38:28 AM IST

रूस यूक्रेन युद्ध के चलते जर्मन रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने यूक्रेन में अपनी थल सेना भेजने से साफ इनकार कर दिया है। एक दिन पहले ही फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने सुझाव दिया था कि यूरोपीय देश ऐसा कर सकते हैं।


जर्मन रक्षा मंत्री ने यूक्रेन में सेना भेजने से किया इनकार

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिस्टोरियस ने मंगलवार को वियना में ऑस्ट्रियाई रक्षा मंत्री क्लाउडिया टान्नर के साथ बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "जमीन पर सेना उतारने का जर्मनी के संघीय गणराज्य के लिए कोई विकल्प नहीं है।"

टान्नर ने मैक्रॉन की टिप्पणियों को "चिंताजनक संकेत" भी कहा।

मैक्रॉन ने सोमवार को यूरोपीय नेताओं की एक सभा में कहा था कि हालांकि यूरोपीय नेताओं के बीच कोई आधिकारिक सहमति नहीं थी, यूक्रेन में पश्चिमी सैनिकों को भेजने की संभावना को "इनकार नहीं किया जाना चाहिए"। उन्होंने कहा कि पश्चिम यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ करेगा कि यूक्रेन में रूस की जीत न हो।

आईएएनएस
वियना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment