ईरान ने रूस को बैलिस्टिक मिसाइलें बेचने के आरोपों को किया खारिज

Last Updated 24 Feb 2024 09:36:17 AM IST

ईरान ने पश्चिमी मीडिया की उन खबरों का खंडन किया है कि उसने यूक्रेन के खिलाफ इस्तेमाल के लिए रूस को बैलिस्टिक मिसाइलें बेची थीं।


ईरान के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान में कहा कि तेहरान पर बैलिस्टिक मिसाइल की बिक्री पर कोई कानूनी प्रतिबंध नहीं है, लेकिन रूस-यूक्रेन संघर्ष के दौरान हथियारों के लेनदेन से बचना उसका नैतिक दायित्व है।

बुधवार को सूत्रों के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि ईरान ने रूस को बड़ी संख्या में सतह से सतह पर मार करने वाली शक्तिशाली बैलिस्टिक मिसाइलों की आपूर्ति की है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन प्रशासन ने गुरुवार को ईरान को चेतावनी दी कि अगर उसने रूस को बैलिस्टिक मिसाइलें प्रदान की, तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा।

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक वर्चुअल प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि वाशिंगटन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ईरान ने रूस को मिसाइलों की आपूर्ति की।

उन्होंने कहा, "अपनी ओर से हम इस मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ले जाएंगे।" "हम ईरान के खिलाफ अतिरिक्त प्रतिबंध लागू करेंगे और हम अपने सहयोगियों और भागीदारों के साथ आगे के विकल्पों पर बात करेंगे।"

यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने ईरान पर यूक्रेन संघर्ष में उपयोग के लिए रूस को ड्रोन निर्यात करने का आरोप लगाया है। लेकिन ईरान ने आरोपों को निराधार कहकर खारिज कर दिया है।

 

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment