Israel lebanon Attack : इज़राइल का लेबनान पर हवाई हमला, 2 की मौत

Last Updated 24 Nov 2023 08:41:37 AM IST

लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह और सैन्य सूत्रों ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान पर इजराइली हवाई हमलों में दो लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए।


एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को लेबनान के दक्षिणी गांव ऐता अल-शाब में एक घर पर इजराइली हवाई हमले में एक नागरिक की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए, जबकि हिजबुल्लाह ने घोषणा की कि उसका एक लड़ाका मारा गया।

नाम न छापने की शर्त पर लेबनानी सैन्य सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि इजराइली ड्रोन और युद्धक विमानों ने गुरुवार को लेबनान-इजराइल सीमा से 20 किमी दूर इकलिम अल-तुफाह सहित दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों को निशाना बनाकर 13 हवाई हमले किए।

सूत्रों ने कहा कि इजरायली तोपखाने ने दक्षिणी लेबनान के कई गांवों पर 600 से अधिक गोले दागे।

हिजबुल्लाह ने घोषणा की कि उसके लड़ाकों ने अल-मनारा बस्ती में एक घर के अंदर छिपे इजराइली पैदल सेना बल पर हमला किया, इसमें चार सैनिकों की मौत हो गई, इसके अलावा कई इजराइली ठिकानों और सीमा पर बिरकत रिशा साइट पर भी हमला किया।

आईएएनएस
बेरूत


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment