गाजा के अस्पताल पर हमला,इस्लामिक जिहाद के रॉकेट ने किया-Naor Gilon

Last Updated 18 Oct 2023 11:12:26 AM IST

गाजा के अस्पताल पर हुए हमले को लेकर आफोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।


Naor Gilon Israeli Ambassador to India

अब भारत में इजराइल के दूत नाओर गिलोन ने कहा है कि अल अहली अस्पताल पर फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के एक रॉकेट ने हमला किया है। उन्होंने हमारे बच्चों को मारने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में अपने ही बच्चों को मार डाला। यह वास्तव में अफ़सोस की बात है कि दुनिया भर के कई देश उनका  सहयोग कर रहे हैं।

गिलोन ने कहा कि उनके देश की  तकनीकी दुनिया भर में प्रसिद्ध है। हमारे पास स्पष्ट सबूत हैं कि यह एक फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद रॉकेट था। फिलिस्तीनी आतंकवादी और उनके सहयोगी तुरंत अपने पीड़ित कार्ड निकाल लेते हैं। कायरतापूर्ण हत्या, अपहरण के बाद और रक्षाहीन इजरायली नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं, वे आईडीएफ का सामना करने से डरते हैं!

वे हमें कार्रवाई करने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने से कोई नहीं रोक पाएगा कि ये हत्यारे अपने अत्याचारों को दोहराने में सक्षम नहीं होंगे। उन्होंने आतंकियों को चुनौती देते हुए कहा है कि सुरंगों से बाहर आओ और हमसे लड़ो।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment