Israel-Gaza War : गाजा अस्पताल विस्फोट के बाद हिजबुल्लाह ने 'आक्रोश दिवस' का किया आह्वान

Last Updated 18 Oct 2023 09:32:48 AM IST

Israel-Gaza War : लेबनान के ईरान समर्थित हिजबुल्ला आंदोलन ने गाजा पट्टी के एक अस्पताल में हुए विस्फोट की निंदा करते हुये "आक्रोश दिवस" ​​का आह्वान किया और इस "नरसंहार" के लिए इज़राइल को दोषी ठहराया।


गाजा अस्पताल विस्फोट के बाद हिजबुल्लाह ने 'आक्रोश दिवस' का आह्वान किया

लेबनान के ईरान समर्थित हिजबुल्ला आंदोलन ने गाजा पट्टी के एक अस्पताल में हुए विस्फोट की निंदा करते हुये "आक्रोश दिवस" ​​का आह्वान किया और इस "नरसंहार" के लिए इज़राइल को दोषी ठहराया।

द टाइम्स ऑफ इज़राइल के अनुसार, हिजबुल्ला ने मंगलवार को हमले को "नरसंहार" और "क्रूर अपराध" बताते हुए कहा, "कल, बुधवार को दुश्मन के खिलाफ आक्रोश का दिन होगा।"

वहीं, इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने दावा किया है कि इस्लामिक जिहाद द्वारा दागे गए एक रॉकेट के कारण गाजा अस्पताल में विस्फोट हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर है। हमास और अधिकांश अरब देशों ने इज़राइल को दोषी ठहराया है।

आईएएनएस
बेरूत


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment