अमेरिका में सैन्य उपकरण ले जा रही ट्रेन पटरी से उतरी
Last Updated 11 Oct 2023 10:12:09 AM IST
पश्चिमी अमेरिकी राज्य कोलोराडो में कोलोराडो स्प्रिंग्स शहर के पास सैन्य उपकरण ले जा रही एक ट्रेन पटरी से उतर गई।
![]() अमेरिका में सैन्य उपकरण ले जा रही ट्रेन पटरी से उतरी |
कैलिफोर्निया से कोलोराडो स्प्रिंग्स के ठीक बाहर अमेरिकी सेना के प्रतिष्ठान फोर्ट कार्सन की ओर जा रही ट्रेन की कम से कम 13 बोगियां पटरी से उतर गईं। सीबीएस से संबद्ध कोलोराडो स्प्रिंग्स के एक टेलीविजन स्टेशन केकेटीवी ने बताया कि इनमें से पांच बोगियों में व्यापक क्षति हुई है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए फोर्ट कार्सन के अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन की बोगियों में सैन्य वाहन और अन्य उपकरण थे।
अधिकारियों ने केकेटीवी से कहा कि इनमें कोई हथियार या खतरनाक सामग्री नहीं थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है।
| Tweet![]() |