Israel Hamas War : गोला-बारूद लेकर पहला अमेरिकी विमान इजराइल पहुंचा

Last Updated 11 Oct 2023 10:08:55 AM IST

गाजा के सत्तारूढ़ गुट, हमास और लेबनान में आतंकवादियों के साथ चल रहे संघर्ष में देश की मदद के लिए गोला-बारूद लेकर पहला अमेरिकी विमान मंगलवार रात इजरायल पहुंचा। इजरायली सेना ने यह जानकारी दी।


गोला-बारूद लेकर पहला अमेरिकी विमान इजराइल पहुंचा

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के प्रवक्ता डेनियल हगारी के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि विमान “उन्नत गोला-बारूद” लेकर इजराइल के दक्षिणी नेगेव रेगिस्तान में नेवातिम एयरबेस पर उतरा।

यूएस सेंट्रल कमांड ने एक बयान में कहा, मंगलवार को यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप "स्थिति को बिगाड़ने या इस युद्ध को व्यापक बनाने की कोशिश करने वाले किसी भी देश को रोकने के लिए" पूर्वी भूमध्य सागर में पहुंचा।

आईएएनएस
यरुशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment