दिल्ली पुलिस ने NIA के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज को किया गिरफ्तार

Last Updated 02 Oct 2023 10:55:19 AM IST

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में NIA के मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा को गिरफ्तार कर लिया है।


एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

आतंकवादी शाहनवाज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की सूची में शामिल था। 

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के शीर्ष सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस ने कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। NIA ने पुणे ISIS मामले में शामिल होने के कारण मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ उज्जमा या अब्दुल्ला को पकड़ने के लिए 3 लाख रुपये का इनाम भी रखा था।

 शाहनवाज दिल्ली का रहने वाला है, वह इंजीनियर के तौर पर काम करता है। पुणे में पुलिस हिरासत से भागने में कामयाब हो गया था. इसके बाद से वह राष्ट्रीय राजधानी में रह रहा था । 30 सितंबर को, एनआईए ने मध्य दिल्ली में इस्लामिक स्टेट से जुड़े तीन संदिग्धों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया था।

सूत्र बताते हैं कि एनआईए का मिशन उज्जमा, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्ला फैयाज शेख का पता लगाने पर केंद्रित है, इन सभी की पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले के संबंध में तलाश की जा रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment