राष्ट्रपति पद के लिए मालदीव में मतदान जारी

Last Updated 30 Sep 2023 12:03:17 PM IST

राष्ट्रपति पद के लिए मालदीव में देश की जनता आज (शनिवार) को मतदान कर रहे हैं। अभी तक किसी भी उम्मीदवार को पहले राउंड में जीत के लिए आवश्यक 50 फीसदी से अधिक वोट नहीं मिले हैं।


राष्ट्रपति पद के लिए मालदीव में मतदान जारी

चुनाव में यह प्रतिस्पर्धा निवर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Ibrahim Mohammad Solih) और प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (PPM) और पीपुल्स नेशनल कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार मोहम्मद मुइज्जू (Mohammad Muizzu), जो राजधानी शहर माले के मेयर भी हैं,के बीच है।

चुनाव आयोग के अनुसार, 5 साल के कार्यकाल के लिए द्वीप राष्ट्र के नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए मतदान में कुल 282,000 से ज्यादा लोग भाग लेने के पात्र हैं।

बता दें कि वोटिंग सुबह आठ बजे शुरू हुई और आज (शनिवार) शाम पांच बजे तक होगी। 586 मतपेटियां चुनाव के लिए लगाई जाएंगी।

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव (9 सितंबर को हुए थे) के पहले राउंड में  मुइज़ू को 46 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे और सोलिह 39 प्रतिशत से पीछे रहे थे।

आईएएनएस
माले


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment