Russia Ukraine War : रूस ने यूक्रेनी रक्ताधान केंद्र पर किया हमला : ज़ेलेंस्की

Last Updated 06 Aug 2023 09:24:41 AM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्‍लादिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस निर्देशित हवाई बम ने उत्तर-पूर्वी यूक्रेन में एक रक्ताधान केंद्र पर हमला किया है।


रूस ने यूक्रेनी रक्ताधान केंद्र पर किया हमला

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ज़ेलेंस्की ने कहा कि बचावकर्मी अब खार्किव क्षेत्र में कुपियांस्क समुदाय पर हमले के बाद आग से निपटने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "आतंकवादियों को हराना जीवन को महत्व देने वाले हर व्यक्ति के लिए सम्मान की बात है।"

रूस ने अब तक कथित हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ज़ेलेंस्की ने अपराधियों को "जानवर" बताया, जो हर उस चीज़ को नष्ट करना चाहते हैं, जो जीने की अनुमति देती है।"

उन्होंने कहा, "यह अपराध ही रूसी आक्रामकता के बारे में सब कुछ बताता है।"

उन्होंने यह नहीं बताया कि हमले में कितने लोग मारे गये और कितने घायल हुए।

 

आईएएनएस
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment