Quran के अपमान पर OIC की बैठक 31 को

Last Updated 27 Jul 2023 09:50:15 AM IST

स्वीडन (Sweden) और डेनमार्क (Denmark) में कुरान (Quran) के किए गए अपमान पर चर्चा के लिए इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के विदेश मंत्रियों की अगली बैठक 31 जुलाई को होगी।


Quran के अपमान पर ओआईसी की बैठक 31 को

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इससे पूर्व इराक ने इस सप्ताह की शुरुआत में यूरोप में पवित्र कुरान जलाने की घटनाओं पर चर्चा करने के लिए बगदाद में विदेश मंत्रियों की एक आपातकालीन बैठक आयोजित करने के लिए ओआईसी को आमंत्रित किया था।

ईरान की इस्लामी गणराज्य समाचार एजेंसी ने श्री कनानी के एक वक्तव्य के हवाले से  बताया, ईरान और इराक के विदेश मंत्रियों के संयुक्त प्रस्ताव के बाद और इस्लामी देशों में अपने समकक्षों के साथ (ईरानी विदेशमंत्री) होसैन अमीराब्दुल्लाहियन के संपर्क और उन्हें संदेश भेजने के बाद तथा  इस्लामी सहयोग संगठन के महासचिव के साथ बातचीत हुई।

एजेंसी
जेद्दाह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment