रूसी लड़ाकू विमान ने सीरिया में अमेरिकी ड्रोन को गिराने की कोशिश, अमेरिका भड़का
रूस का एक लड़ाकू विमान सीरिया में अमेरिका के एक ड्रोन के इतने पास से गुजरा कि वह विक्षोभ के कारण हिल गया और उसे नुकसान पहुंचा है। अमेरिकी सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
![]() रूसी लड़ाकू विमान ने सीरिया में अमेरिकी ड्रोन को गिराने की कोशिश |
वायु सेना के एक वरिष्ठ कमांडर ने बताया कि रूस (Russia) ने रविवार को एमक्यू-9 रीपर ड्रोन (MQ-9 Reaper Drone) को आसमान से गिराने की कोशिश की।
यह घटना तब हुई जब एक सप्ताह पहले ही रूस का एक लड़ाकू विमान खतरनाक ढंग से अमेरिका (America) के निगरानी विमान के समीप आ गया था जो क्षेत्र में चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रहा था। इस घटना से विमान में सवार चार अमेरिकियों की जान खतरे में पड़ गयी थी।
‘यूएस एअर फोर्सेज सेंट्रल’ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एलेक्स ग्रीनकेविच ने कहा, ‘‘रूसी विमान से पैदा हुए विक्षोभ से अमेरिकी एमक्यू-9 के प्रोपेलर को नुकसान पहुंचा। हम सीरिया में रूसी बलों से इस लापरवाह, बिना उकसावे के और गैर पेशेवर रवैये को फौरन बंद करने का आह्वान करते हैं।’’
| Tweet![]() |