भारत-अमेरिका उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नयी ऊर्जा, विश्वास के साथ काम कर रहे हैं: मोदी

Last Updated 24 Jun 2023 06:50:44 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 9 वर्षों में भारत और अमेरिका (India and USA) ने लंबी और खूबसूरत यात्रा तय करते हुए रक्षा, सामरिक क्षेत्र से लेकर धरती, आकाश सहित विविध क्षेत्रों में सहयोग को प्रगाढ़ किया है तथा दोनों देश नयी एवं उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नयी ऊर्जा एवं विश्वास के साथ काम कर रहे हैं।


भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात हैरिस तथा अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा उनके सम्मान में विदेश मंत्रालय में आयोजित किए गए दोपहर भोज के दौरान कही।

मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का आभार जताया।

हमारी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में आपका योगदान अविश्वसनीय : मोदी

अमेरिकी उपराष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘हमारी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में आपका योगदान अविश्वसनीय रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम नयी एवं उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नयी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं। हम कारोबार में लंबे समय से लंबित और कठिन मुद्दों का समाधान कर रहे हैं।’’

मोदी ने प्रौद्योगिकी सहयोग और कारोबार में लंबित मु्द्दों के समाधान से जुड़े विषयों में सहयोग का भी जिक्र किया। उन्होंने क्वाड और आई2यू2 जैसे समूहों में सहयोग का भी उल्लेख किया।

वहीं, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि वह और राष्ट्रपति जो. बाइडन अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता के लिए आभारी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे-जैसे हम भविष्य की ओर देखते हैं, अमेरिका और भारत सहज रूप से एक-दूसरे की ओर मुड़ते तथा तेजी से एकजुट होते दिखते हैं।’’

भारत और अमेरिका का गठजोड़ अधिक मूल्यवान : हैरिस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आपके (प्रधानमंत्री मोदी) और राष्ट्रपति बाइडन के नेतृत्व में जिस प्रकार से हम इन प्रतिबद्धताओं को साझा कर कर रहे हैं, हमारा गठजोड़ और अधिक मूल्यवान बन रहा है।’’

उन्होंने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में उन्होंने और प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा, आतंकवाद, साइबर अपराध, सार्वजनिक स्वास्थ्य और टीका उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाया है।

हैरिस ने कहा, ‘‘इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने कृत्रिम बुद्धिमता से लेकर सेमीकंडक्टर तक नए क्षेत्रों में सहयोग की शुरुआत की है। जब हम भविष्य की ओर देखते हैं, तब अमेरिका और भारत, दुनिया का सबसे पुराना और सबसे बड़ा लोकतंत्र एक-दूसरे की ओर देखते तथा आपस में जुड़ते दिखते हैं।’’

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘पिछले तीन दिनों में मैंने अनेक बैठकें कीं और इन बैठकों में एक चीज साझा थी कि भारत और अमेरिका के लोगों के बीच मित्रता एवं सहयोग अधिक गहरा होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों की मधुरता की भावना लोगों के बीच संपर्क के माध्यम से पिरोयी गई है।

PM Modi ने जब किया अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की माता जिक्र तो क्या हुआ

प्रधानमंत्री ने वर्ष 1958 में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन के अमेरिका आने और भारत से उनके जुड़ाव का जिक्र किया तथा कहा कि कमला हैरिस ने अपनी मां की प्रेरणा को बुलंदियों तक पहुंचाया है।

मोदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति हैरिस की उपलब्धि न केवल अमेरिका, बल्कि भारत और पूरी दुनिया को प्रेरित करती है।

PM Modi ने एंटनी ब्लिंकन की संगीत के प्रति रुचि का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी विदेशी मंत्री एंटनी ब्लिंकन की संगीत के प्रति रुचि और उनकी कूटनीतिक कुशलता का जिक्र किया।

मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 में अमेरिका यात्रा के बाद से पिछले नौ वर्षों में दोनों देशों ने लंबी यात्रा तय की है और रक्षा एवं सामरिक क्षेत्र सहित सहयोग के नए आयाम जोड़े हैं।

उन्होंने प्रौद्योगिकी सहयोग और कारोबार में लंबित मु्द्दों के समाधान से जुड़े विषयों में सहयोग का भी जिक्र किया। उन्होंने क्वाड और आई2यू2 जैसे समूहों में सहयोग का भी उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेरिका और भारत का सहयोग समुद्र की गहराइयों से लेकर आकाश की ऊंचाइयों, धरती से आकाश तक दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका नई एवं उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में नए विश्वास के साथ काम कर रहे हैं।

वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका और भारत अपरिहार्य साझेदार बन गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘चाहे हम इसे अमेरिका का स्वप्न कहें या भारत का स्वप्न....हमारे लोग अवसर पर भरोसा करते हैं।’’

हैरिस तथा ब्लिंकन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में विदेश मंत्रालय में दोपहर भोज का आयोजन किया।

अपने संबोधन के दौरान हैरिस ने अपनी मां श्यामला गोपालन का जिक्र किया जो चेन्नई से ताल्लुक रखती थीं और ब्रेस्ट कैंसर वैज्ञानिक थीं। उन्होंने भारत से अपने गहरे जुड़ाव एवं अपने नाना का भी जिक्र किया।

उपराष्ट्रपति हैरिस के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी इतनी मजबूत पहले कभी नहीं थी। मिलकर, हमारे देश भविष्य को आकार देंगे क्योंकि हम मिलकर अधिक समृद्ध, सुरक्षित और स्वस्थ दुनिया बनाने के लिए काम कर रहे हैं।’’

इसने कहा, "अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी में से एक है और यह यात्रा हमारी साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाएगी - अंतरिक्ष से रक्षा तक, उभरती प्रौद्योगिकी और आपूर्ति श्रृंखला तक।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया में उपराष्ट्रपति हैरिस को उनकी टिप्पणियों के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने ट्वीट किया, "हमारी साझेदारी वास्तव में इस सदी के लिए अपार संभावनाएं रखती है। मैं भविष्य के क्षेत्रों में हमारे सहयोग को बढ़ाने के लिए समान रूप से उत्साहित हूं।"

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं। दोनों नेताओं के बीच बृहस्पतिवार को ऐतिहासिक शिखर वार्ता हुई थी। राष्ट्रपति बाइडन ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया था।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment