अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र में मोदी ने दिया कड़ा संदेश, बोले- आतंकवाद पर नहीं चलेगा ’अगर-मगर‘

Last Updated 24 Jun 2023 09:17:19 AM IST

आतंकवाद के प्रायोजकों के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान पर परोक्ष निशाना साधा और कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है तथा इस संकट से निपटने में कोई ‘अगर-मगर’ नहीं हो सकता।


अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री

बृहस्पतिवार को अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 9/11 हमले के दो से भी अधिक दशक तथा मुंबई में 26/11 हमलों के एक से भी अधिक दशक बाद कट्टरपंथ और आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए आज भी एक खतरा बना हुआ है।

मोदी ने अंग्रेजी भाषा में 60 मिनट के अपने भाषण में कहा, ‘‘ये विचारधाराएं नई पहचान तथा रूप ले रही हैं, लेकिन उनकी मंशा समान है।

आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इससे निपटने में कोई अगर या मगर नहीं हो सकता। हमें आतंकवाद को प्रायोजित तथा उसे फैला रही ऐसी सभी ताकतों से निपटना होगा।’’

गौरतलब है कि  प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में  दोनों देशों ने आतंकवाद तथा चरमपंथ से लड़ने का संकल्प जताया गया।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment