PM Modi पर फिदा हुए एलन मस्क, कहा- मैं मोदी का फैन हूं, अगले साल भारत आऊंगा

Last Updated 21 Jun 2023 08:47:42 AM IST

तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर अमेरिका (America) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Tesla and SpaceX CEO Elon Musk) ने यहां मंगलवार को मुलाकात की और कहा कि वह मोदी के फैन हैं और अगले साल भारत की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं।


मस्क के साथ मोदी

मस्क, जो अभी तक अपनी इलेक्ट्रिक कार विनिर्माण कंपनी टेस्ला को भारत नहीं लाए हैं, ने कहा कि सौर ऊर्जा निवेश के लिए यह देश बेहतरीन है।

ट्विटर सीईओ ने मंगलवार देर रात संवाददाताओं से कहा, मैं मोदी का फैन हूं। सौर ऊर्जा क्षेत्र में भारत में अपार संभावनाएं हैं। हम भारत में स्टारलिंक इंटरनेट लाने की भी उम्मीद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, मैं भारत के भविष्य को लेकर काफी उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि विश्व के अन्य देशों के मुकाबले भारत के पास सबसे अधिक संभावनाएं हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या टेस्ला भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी, मस्क ने कहा, मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी और मानवीय रूप से जल्द से जल्द ऐसा करेगी।

मस्क ने कहा, मैं प्रधानमंत्री को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद है कि हम निकट भविष्य में कुछ घोषणाएं करेंगे।

इस साल अप्रैल में मस्क ने ट्विटर पर मोदी को फॉलो करना शुरू किया।

मस्क और भारत सालों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय संयंत्र और देश के 100 प्रतिशत आयात शुल्क पर असहमति के कारण गतिरोध बना हुआ है।

सरकार ने ईवी निर्माता को स्थानीय खरीद में तेजी लाने और विस्तृत विनिर्माण योजनाओं को साझा करने के लिए कहा है, जबकि मस्क ने कम करों की मांग की है ताकि टेस्ला घरेलू बजट के प्रति सचेत बाजार में आयातित वाहनों को सस्ती कीमत पर बेचकर शुरुआत कर सके।

मस्क ने आगे कहा कि वास्तव में पीएम मोदी भारत की बहुत परवाह करते हैं क्योंकि वो हमें भारत में निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और हम ऐसा करके भी दिखाएंगे।

उन्होंने कहा, हमें बस सही समय का इंतजार है। यह प्रधानमंत्री के साथ बहुत ही शानदार बैठक थी। कुछ साल पहले वह हमारी टेस्ला फैक्ट्री में आए थे। इसलिए, हम एक-दूसरे को जानते हैं।

मस्क ने कहा, वो भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं। वो नई कंपनियों के लिए खुलापन चाहते हैं। वह उनका सहायक बनना चाहते हैं। असल में उसी समय वह यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत इससे लाभ हासिल करे।

आईएएनएस
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment