PM Modi US Visit : अमेरिकी यात्रा पर बोले मोदी, चीन से रिश्तों के लिए शांति जरूर, रूस-यूक्रेन युद्ध पर हिन्दुस्तान तटस्थ नहीं

Last Updated 21 Jun 2023 06:21:44 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prie Minister Narendra Modi) अमेरिका (America) की अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचे। वे चार दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए यूएस गए हैं।


न्यूयार्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यूयार्क पहुंचने पर उनका स्वागत करतीं संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज।

इसके पहले एक अखबार को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत और गहरे हैं तथा दोनों देशों के नेताओं के बीच ‘अभूतपूर्व विश्वास‘ है।

हालांकि चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता को ‘आवश्यक’ बताया। अपने अमेरिका दौरे की शुरुआत से पहले ‘वाल स्ट्रीट जर्नल‘ को दिए एक साक्षात्कार में वैिक राजनीति के बारे में बात करते हुए मोदी ने यह भी कहा, ‘‘भारत कहीं उच्च, गहरी और व्यापक स्तर की भूमिका का हकदार है।’

भारत-चीन संबंधों के बारे में मोदी ने कहा, ‘‘सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता जरूरी है।’

उन्होंने कहा, ‘संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने, कानून के शासन का पालन करने और मतभेदों और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में हमारा मूल विश्वास है। साथ ही भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है।’

भाषा
नई दिल्ली/न्यूयार्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment