Britain में तीन दिन में तीसरे भारतीय की चाकू घोंपकर हत्या

Last Updated 18 Jun 2023 10:44:48 AM IST

केरल (Kerala) के रहने वाले भारतीय मूल के 38 वर्षीय एक व्यक्ति की दक्षिण लंदन में चाकू मारकर हत्या कर दी गई।


मृतक अरविंद शशिकुमार

तीन दिन पहले चाकू से ही वार कर ब्रिटिश भारतीय किशोर और हैदराबाद से एक छात्र को मौत के घाट उतार दिया गया था। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि अरविंद शशिकुमार (Arvind Sasikumar) की शुक्रवार को साउथेम्प्टन वे में एक आवासीय संपत्ति के बाहर छाती पर चाकू से वार किए जाने के बाद मौत हो गई।

पुलिस ने शशिकुमार के रूममेट सलमान सलीम पर हत्या का आरोप लगाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलीम (25) ने झगड़े के बाद शशिकुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने कहा कि आरोपी उसी दिन क्रॉयडन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुआ और उसे 20 जून को ओल्ड बेली में पेश होने के लिए हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस ने कहा कि उसे 16 जून को रात 1:27 बजे साउथेम्प्टन वे में शशिकुमार को छूरा घोंपे जाने की सूचना मिली। आपातकालीन सेवाओं के प्रयासों के बावजूद, शशिकुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि शशिकुमार के परिवार को सूचित कर दिया गया है।

इसके पहलले 13 जून को ब्रिटिश भारतीय किशोरी ग्रेस ओ'माल्ली कुमार और हैदराबाद के 27 वर्षीय कोंथम तेजस्विनी रेड्डी की हत्या कर दी गई थी।
 

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment