Pakistan : PML-N ने शहबाज शरीफ को पार्टी अध्यक्ष चुना मरयम नवाज उपाध्यक्ष बनीं

Last Updated 18 Jun 2023 09:45:04 AM IST

सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shebaz Sharif) को पार्टी का अध्यक्ष निर्वाचित किया है, जबकि पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की बेटी मरयम नवाज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना है।


Pakistan : PML-N ने शहबाज शरीफ को पार्टी अध्यक्ष चुना मरयम नवाज उपाध्यक्ष बनीं

शुक्रवार को पीएमएल-एन की आम परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

इस बैठक में अहसान इकबाल को महासचिव चुना गया। बैठक में इनके अलावा कई अन्य पदाधिकारी भी चुने गए। अन्य पार्टी नेताओं में मरयम औरंगजेब को सचिव (सूचना), अताउल्लाह तरार को उप सचिव और इसहाक डार को सचिव (वित्त एवं विदेश मामले) चुना गया।

ये सभी इन पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए, जो एक प्रकार से पीएमएल-एन में एकता को दर्शाता है, लेकिन वास्तव में पार्टी पर शरीफ परिवार की पकड़ का स्पष्ट संकेत मिलता है, क्योंकि उन्होंने ही पार्टी के हर पदाधिकारी को चुना है।

जब उच्चतम न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य ठहरा दिया था और बाद में उनके अध्यक्ष के तौर पर पार्टी का नेतृत्व संभालने पर भी रोक लगा दी गई थी, तब 2018 में उनके छोटे भाई शहबाज को पार्टी की कमान सौंपी गई थी।

ऐसा माना जाता है कि 2019 से लंदन में रह रहे नवाज शरीफ ही पर्दे के पीछे से पार्टी में सारे बड़े निर्णय लेते हैं और पार्टी में सभी फैसले उनकी सहमति से लिए जाते हैं।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment