Russia Ukraine War : रूस ने किया यूक्रेन के ओदेसा में भयंकर हमला, दागीं मिसाइलें

Last Updated 15 Jun 2023 12:44:47 PM IST

रूस (Russia) की सेना ने दक्षिणी यूक्रेन (South Ukraine) के शहर ओदेसा (Odesha) में रात भर मिसाइलें दागीं और पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र में बुधवार को की गई गोलाबारी में कई मकान तबाह हो गए।


रूस ने ओदेसा में रात भर दागीं मिसाइलें, 6 मरे

इस दोनों हमलों में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हुए हैं।

यूक्रेन की सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि देश के सैनिकों के, प्रारंभिक जवाबी कार्रवाई में थोड़ी सफलता पाने के बाद से रूस ने हवाई हमले तेज कर दिए हैं।

पूर्व में दोनेत्स्क के क्षेत्रीय गवर्नर पावलो किरिलेंको ने संदेश एप ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि क्रामतोरस्क और कोन्स्तेंतिनोव्का शहरों में गोलाबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हुए हैं। सात मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

ओदेसा के क्षेत्रीय प्रशासन ने फेसबुक पर बताया कि काला सागर से किए गए हमलों में समुद्र से दागी गई चार कलिब्र क्रूज मिसाइलें शामिल थीं, जिनमें से तीन को हवाई सुरक्षा पण्राली द्वारा बीच में ही रोक दिया गया।

क्षेत्रीय प्रशासन के अनुसार, ओदेसा पर हुए हमले में खाद्य सामग्री के एक गोदाम के तीन कर्मचारी मारे गए और सात अन्य घायल हो गए। बचाव कर्मी अब भी मलबे के नीचे बचे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं।

आसपास के मकानों में रहने वाले पांच लोग और एक सुरक्षा कर्मी भी हमले में घायल हो गया। यूक्रेन के जनरल स्टाफ के प्रवक्ता एंद्री कोवालोव ने बताया कि रूसी सेना ने यूक्रेन पर मिसाइल और हवाई हमले तेज कर दिए हैं। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ओदेसा क्षेत्र के अलावा खारकीव, दोनेत्स्क, किरोवोह्राद में हमले में किए गए।

एपी
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment