Russia की गलतियों का निरीक्षण कर रहा Ukraine

Last Updated 13 Jun 2023 08:33:40 AM IST

यूक्रेन (Ukraine) के सैनिक रूस (Russia) के रक्षा कवच का परीक्षण कर रहे हैं, क्योंकि उसकी सेना ऐसे दुश्मन का सामना कर रही हैं जिसने 15 महीने की लड़ाई के दौरान गलतियां भी की हैं और उसे झटके भी लगे हैं।


रूस की गलतियों का निरीक्षण कर रहा यूक्रेन

मगर विश्लेषकों का कहना है कि रूस ने भी अपनी गलतियों से सबक सीखें हैं और अपने हथियारों और कौशल को सुधारा है।

रूस ने एक हजार किलोमीटर लंबे मोच्रे पर जबर्दस्त सुरक्षा कवच निर्मित किया है। साथ में लड़ाकू ड्रोन में यूक्रेन की बढ़त को कम करने के लिए रूस ने अपने इलेक्ट्रॉनिक हथियारों को मज़बूत किया है और अपने विशाल शीत-युद्ध-काल के शस्त्रागार से भारी बमों को सटीक-निर्देशित ग्लाइडिंग युद्ध सामग्री में बदल दिया है जो युद्धक विमानों को खतरे में डाले बिना लक्ष्यों को भेदने में सक्षम हैं। सैनिकों की संख्या में इजाफा और बेहतर हथियार के साथ रूस की बदलती रणनीति यूक्रेन के लिए किसी भी तरह की त्वरित निर्णायक जीत हासिल करना चुनौतीपूर्ण बना सकती है। इससे यह खतरा है कि जंग लंबी चल सकती है।

अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले ने मंगलवार को एसोसिएटिड प्रेस को दिए साक्षात्कार में कहा था कि यूक्रेन की सेना अच्छी तरह से तैयार है और वक्त के साथ यह लंबी चलेगी तथा दोनों पक्षों में हार जीत का सिलसिला जारी रहेगा। दूसरी ओर, यूक्रेन के सैनिकों ने मोच्रे के कई हिस्सों से हमले किए हैं और उन्हें रूस के बहु स्तरीय सुरक्षा कवच के खिलाफ मामूली बढ़त ही मिल पाई है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि रूस के बलों के खिलाफ जवाबी हमले और निर्णायक कार्रवाई जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके कमांडर कामयाबी को लेकर सकारात्मक हैं। इससे एक दिन पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि यूक्रेन के हमले शुरू हो गए हैं लेकिन यूक्रेन को कामयाबी नहीं मिली है और उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

एपी
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment