Pakistan में Hindu नाबालिग का जबरन कराया गया धर्म परिवर्तन
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 14 वर्षीय हिंदू नाबालिग लड़की सोहाना शर्मा कुमारी का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। द खालसा टुडे की संस्थापक और सीईओ सुखी चहल ने एक ट्वीट में कहा कि बेनजीराबाद जिले में बंदूक की नोक पर सोहना का अपहरण कर लिया गया था, उसके बाद शादी करवाकर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया।
![]() Pakistan में Hindu नाबालिग का जबरन कराया गया धर्म परिवर्तन |
चहल ने ट्वीट किया, उनके पिता दिलीप कुमार को जो दर्द सहना पड़ा, वह अकल्पनीय है। वह बेबस होकर घटना को देखते रहे।
अदालत द्वारा सोहना को उसके पीड़ित परिवार से मिलाने से इंकार करने से अन्याय के घाव और गहरे हो गए हैं। यह जघन्य कृत्य एक ऐसे समाज का प्रतीक है जिसने अपनी नैतिकता खो दी है।
चहल ने कहा, हम इस तरह के अत्याचारों के गवाह कैसे बन सकते हैं और चुप रह सकते हैं? तथाकथित मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की आवाज कहां है, जो चैंपियन न्याय का दावा करते हैं? क्या मानवता अभी भी मौजूद है, या हम करुणा और सहानुभूति की ²ष्टि खो चुके हैं?
| Tweet![]() |