तुर्की बनाएगा 5वीं पीढ़ी के युद्धक विमान : एर्दोगन
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Turkish President Recep Tayyip Erdogan0 ने घोषणा की है कि तुर्की पांचवीं पीढ़ी के युद्धक विमान (fifth generation fighter aircraft) बनाने वाला दुनिया का पांचवां देश बनेगा।
![]() तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन |
एर्दोगन के हवाले से कहा कि कान नाम का यह युद्धक विमान देश के रक्षा उद्योग की महान उपलब्धियों में से एक है। तुर्की (Turkey) और मंगोलिया (Manjgolia) के राज्यों के शासकों द्वारा अपनी महानता बताने के लिए 'कान' उपाधि का इस्तेमाल किया जाता था।
एर्दोगन के अनुसार, तुर्की सभी परीक्षणों को पूरा करेगा और कुछ वर्षों के भीतर वायु सेना को कान को शामिल कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी लड़ाकू विमान 2025 में अपनी पहली उड़ान भरेगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा विकसित एक ट्रेनर और हल्का लड़ाकू विमान हर्जेट भी तुर्की की वायुसेना में शामिल होगा और तुर्की के एफ-16 युद्धक विमानों को आंशिक रूप से प्रतिस्थापित करेगा।
उन्होंने कहा कि तुर्की जल्द ही नाइजर और चाड को हर्जेट का विमान बेचेगा।
एर्दोगन ने कहा कि तुर्की में बने अंका-3 रिएक्टिव स्ट्राइक मानव रहित विमान भी आने वाले दिनों में अपनी पहली उड़ान भरेंगे।
| Tweet![]() |