VIDEO: चीन के अस्पताल में भीषण आग का मंजर, कई ने लगा दी छलांग... बेडशीट के सहारे लटके लोग; 29 की मौत
चीन (China) की राजधानी बीजिंग में एक दर्दनाक घटना घटी है। यहां एक अस्पताल में भीषण आग लगने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई।
![]() |
रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को हादसे में 21 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी थी।
आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।
ये हादसा दोपहर के वक्त हुआ। जब आग लगी तो लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भाग रहेा थे। कईं खिड़कियों के रास्ते कूदे, कुछ लोगों को बेडशीट के सहारे लटके देखा गया, कुछ लोगों को बेडशीट के सहारे लटके देखा गया।
खबर के अनुसार, शहर प्रशासन ने आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए एक विशेष कार्यकारी दल का गठन किया है। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाएगा।
गौरतलब है कि चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत में जिनहुआ शहर के वुई काउंटी में सोमवार को एक फैक्टरी में आग लगने की एक अन्य घटना में 11 लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी।
चीनी अस्पताल में आग का VIDEO-
— Sahara Samay Live (@SaharaSamayNews) April 19, 2023
-अस्पताल में लगी आग
- जान बचाने के लिए खिड़की से कूदे लोग, बेडशीट के सहारे लटके
- AC यूनिट के ऊपर भी खड़े रहे
- 29 की मौत#China #Hospitals #SamayDigital #LatestNews #NewsUpdate pic.twitter.com/UTiaBUXSAm
| Tweet![]() |