नेपाल में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज

Last Updated 09 Mar 2023 08:01:52 AM IST

नेपाल में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव बृहस्पतिवार को होगा। नेपाली कांग्रेस के राम चंद्र पौडेल और सीपीएन-यूएमएल के सुभाष चंद्र नेमबांग इस पद के लिए दौड़ में हैं।


नेपाल में राष्ट्रपति चुनाव बृहस्पतिवार को

नेपाल के निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

राष्ट्रपति चुनाव में, प्रतिनिधि सभा के दो पूर्व स्पीकर के बीच मुकाबला है। आठ दलीय गठबंधन समर्थित उम्मीदवार राम चंद्र पौडेल (78) हैं, जबकि सीपीएन-यूएमएल की ओर से सुभाष नेमबांग (69) को उम्मीदवार बनाया गया है।

मौजूदा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, मतदान यहां संसद भवन में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। आयोग शाम चार बजे से मतगणना शुरू करेगा और शाम सात बजे परिणाम घोषित होगा।

भाषा
काठमांडू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment