पाक सेना प्रमुख ने ठुकराई इमरान की मुलाकात की गुजारिश

Last Updated 09 Mar 2023 06:49:46 AM IST

पीटीआई ने दावा किया है कि पार्टी प्रमुख इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से मिलने की इच्छा नहीं जताई थी, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पूर्व पीएम ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन मुनीर ने उन्हें मना कर दिया गया था।


इमरान खान

मीडिया की खबरों में बुधवार को यह जानकारी दी गई। जियो न्यूज के कार्यक्रम आज शाहजेब खानजादा के साथ के एंकर शाहजेब खानजादा ने अज्ञात सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि जनरल मुनीर ने सोमवार रात उनसे मुलाकात करने वाले कारोबारियों से कहा कि इमरान खान ने उन्हें मिलने के लिए संदेश भेजा था, लेकिन उन्होंने पीटीआई प्रमुख को बताया कि ऐसा नहीं है। जियो न्यूज ने बताया कि सेना प्रमुख के रूप में उनका काम राजनेताओं से मिलना था।

एंकर ने सूत्रों के हवाले से कहा कि सेना प्रमुख ने जोर देकर कहा कि सेना न तो राजनीति में हस्तक्षेप करेगी और न ही इसमें कोई भूमिका निभाएगी। जनरल मुनीर ने कहा कि वह राजनीतिक मामलों में दखल नहीं देंगे और राजनीतिक नेतृत्व को खुद अपने मुद्दों को सुलझाना चाहिए।

कार्यक्रम में भाग लेते हुए वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने कहा कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने जनरल मुनीर और इमरान खान के बीच मुलाकात कराने की कोशिश की थी, लेकिन सेना प्रमुख ने राष्ट्रपति से कहा कि वह राजनीति से दूर रहना चाहते हैं.

एक दिन पहले पीटीआई नेता और पूर्व संघीय मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख से मिलने के लिए व्यक्तिगत रूप से या अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से कभी कोई अनुरोध नहीं किया।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment