अमेरिका में विमान दुर्घटना में भारतीय मूल की महिला की मौत, बेटी घायल

Last Updated 07 Mar 2023 10:50:34 AM IST

भारतीय मूल की एक महिला की न्यूयॉर्क क्षेत्र में एक छोटे विमान दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी घायल हो गई।


अमेरिका में विमान दुर्घटना में भारतीय मूल की महिला की मौत, बेटी घायल

यह जानकारी मीडिया ने दी। रोमा गुप्ता (63) की रविवार को उस समय मौत हो गई, जब चार सीटों वाला सिंगल-इंजन पाइपर चेरोकी विमान लॉन्ग आइलैंड पर रिपब्लिक एयरपोर्ट पर लौटते समय आग की लपटों में घिर गया था, जहां से उसने उड़ान भी भरी थी।

एनबीसी न्यूयॉर्क टीवी चैनल के अनुसार, उनकी 33 वर्षीय बेटी रीवा गुप्ता और पायलट गंभीर रूप से झुलस गए।

डैनी वाइजमैन फ्लाइट स्कूल के वकील ओलेह डेकाजलो ने चैनल को बताया, यह एक प्रदर्शन उड़ान था।

लिंडेनहस्र्ट के एक रिहायशी इलाके में हुई दुर्घटना में विमान एक खेत में गिर पड़ा। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने सीबीएस न्यूयॉर्क टीवी को बताया, ऐसा प्रतीत होता है कि पायलट ने विमान को रिहायसी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने से रोकने के लिए पूरी कोशिश की।

रीवा गुप्ता माउंट सिनाई हॉस्पिटल सिस्टम के साथ एक न्यूरोसर्जरी चिकित्सक की सहायक हैं।

रीवा गुप्ता और उनके परिवार की मदद के लिए मंगलवार शाम तक लगभग 70 हजार डॉलर एकत्रित गया।

डब्ल्यूएबीसी टीवी ने बताया कि 23 वर्षीय पायलट एक प्रमाणित उड़ान प्रशिक्षक है।

आईएएनएस
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment