जावेद के बयान पर घिरे अली जफर ने तोड़ी चुप्पी

Last Updated 25 Feb 2023 07:53:44 AM IST

भारतीय गीतकार जावेद अख्तर की मुंबई हमले संबंधी टिप्पणी पर गायक एवं अभिनेता अली जफर ने कहा कि असंवेदनशील टिप्पणियां लोगों की भावनाओं को गहरी चोट पहुंचा सकती हैं।


भारतीय गीतकार जावेद अख्तर

भारतीय गीतकार जावेद अख्तर के सम्मान में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने पर आलोचनाओं से घिरे जफर ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद से जूझ रहा है। पाकिस्तान में मुंबई हमले (26/11) पर अपने बयान के कारण जावेद अख्तर पिछले हफ्ते सुर्खियों में रहे। मशहूर उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में आयोजित एक समारोह में भाग लेने पिछले हफ्ते पाकिस्तान पहुंचे अख्तर ने कहा था कि जब भारतीय वर्ष 2008 के आतंकी हमले की बात करते हैं तो पाकिस्तानियों को नाराज नहीं होना चाहिए।

जफर ने बृहस्पतिवार की सुबह एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर अख्तर का नाम लिये बगैर कहा, ‘मुझे पाकिस्तानी होने पर गर्व है और स्वाभाविक रूप से कोई पाकिस्तानी अपने देश या लोगों के खिलाफ किसी बयान की तारीफ नहीं करेगा खासकर तब जब यह बयान ऐसे कार्यक्रम में दिया गया हो जिसका मकसद दिलों को पास लाना था।’ उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के हाथों कितना कुछ सहा है और लगातार झेल रहा है, ऐसे में इस तरह की असंवेदनशील और अनावश्यक टिप्पणी से बहुत से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।

उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी से प्यार करता हूं और किसी निर्णय पर पहुंचने से पहले आपकी तारीफ और अलोचनाओं को असल मायने में समान रूप से अहमियत देता हूं। मैं फैज मेले में उपस्थित नहीं था और अगले दिन तक सोशल मीडिया पर इसे देखने से पहले तक इस बात से अवगत नहीं था कि क्या कहा गया था।’ फैज समारोह में अख्तर ने दर्शकों के सवाल पर टिप्पणी की थी। 78 वर्षीय अख्तर ने कहा, ‘हम मुंबई के लोग हैं। हमने अपने शहर पर हमले को देखा है। हमलावर नार्वे या मिस्र से नहीं आये थे। वे अब भी आपके देश में स्वतंत्र रूप से खुलेआम घूम रहे हैं। इसलिए यदि किसी हिंदुस्तानी के दिल में पीड़ा होती है, तो आपको नाराज नहीं होना चाहिए।

भाषा
लाहौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment