अमेरिका ने एक और संदिग्ध वस्तु को मार गिराया
अमेरिका ने अपने हवाई क्षेत्र में रविवार को एक और अज्ञात वस्तु को मार गिराया। इससे एक दिन पहले उसने कनाडा के ऊपर नजर आए इसी तरह की एक ‘बेलनाकार’ वस्तु को मार गिराया था।
![]() अमेरिका ने एक और संदिग्ध वस्तु को मार गिरायाAmerica shot down another suspicious object |
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा, राष्ट्रपति जो. बाइडन के निर्देश पर एक एफ-16 लड़ाकू विमान ने मिशिगन राज्य में हूरोन झील के ऊपर अमेरिकी हवाई क्षेत्र में लगभग 20,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रही वस्तु को ‘एआईएम9एक्स’ मिसाइल के जरिये मार गिराया।
सीएनएन की खबर के अनुसार, वस्तु अष्टकोणीय आकार की थी। हालांकि, अमेरिका ने इस बारे में संकेत नहीं दिया है कि यह वस्तु जासूसी क्षमताओं से लैस थी, लेकिन इस बात से अभी इनकार नहीं किया गया है।
पिछले शनिवार को दक्षिण कैरोलिना तट से दूर अटलांटिक महासागर के ऊपर एक चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद यह एक सप्ताह में अज्ञात हवाई वस्तु की इस तरह मार गिराए जाने की तीसरी घटना है। पिछले दो मामलों में, अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार को अलास्का में और शनिवार को कनाडा के हवाई क्षेत्र में ऐसी ही अज्ञात वस्तुओं को मार गिराया था।
राष्ट्रपति बाइडन ने रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन की सिफारिश पर रविवार को हवा में उड़ रही वस्तु को मार गिराने का आदेश दिया। यह जिस मार्ग और ऊंचाई पर उड़ रही थी उसे लेकर चिंता जताई जा रही थी और यह आशंका भी थी कि यह नागर विमानन के लिए खतरा हो सकती है।
पेंटागन के अधिकारी ने कहा, इस वस्तु को मार गिराने के लिए ऐसी जगह को चुना गया, जिससे जमीन पर लोगों को कोई नुकसान न हो तथा इसके मलबे को एकत्र करने में भी मुश्किल न हो। अमेरिकी मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि फिलहाल इस बारे में कोई संकेत नहीं है कि इन अज्ञात वस्तुओं का चीनी जासूसी गुब्बारे से कोई संबंध है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है द्वीप के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी तनाव में हैं।
| Tweet![]() |