यूक्रेन में बखमुत के पास भीषण लड़ाई

Last Updated 14 Feb 2023 08:11:51 AM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि पूर्वी शहर बखमुत के पास भीषण लड़ाई हुई और रूसी सेना ने भारी गोलाबारी की है।


यूक्रेन में बखमुत के पास भीषण लड़ाई

पिछले 24 घंटों में युद्धग्रस्त देश में गोलाबारी के कारण कम से कम पांच नागरिक मारे गए, वहीं कम से कम पांच अन्य नागरिक घायल हुए हैं।

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि बखमुत के उत्तरी उपनगर परस्कोविवका में स्थिति ‘अत्यंत गंभीर’ है और रूसी सेना भारी गोलाबारी के साथ क्षेत्र को निशाना बना रही है। 

रूसी सेना ने पिछले 24 घंटों में दोनेत्स्क क्षेत्र में दर्जन भर शहरों और गांवों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की है। एक मिसाइल से अस्पताल को निशाना बनाया गया, वहीं गोलाबारी से सात घरों के साथ ही बच्चों का एक केंद्र क्षतिग्रस्त हो गया।

दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा, ‘गोलाबारी तेज हो गई है और रूसियों ने अन्य शहरों पर हमले के लिए अधिक सैनिक एकत्र कर लिए हैं। रूसी न तो खुद को और न ही हमें बख्श रहे हैं।’ पड़ोसी लुहांस्क क्षेत्र में, क्रेमिना शहर के पास कई दिनों की लड़ाई के बाद रूसी सैनिक पीछे हट गए।

जेलेंस्की ने रूस के 200 नागरिकों पर प्रतिबंध लगाए

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद (एनएसडीसी) के रूस के 200 नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को लागू कर दिया है।

जेलेंस्की के कार्यालय द्वारा प्रकाशित दस्तावेज के अनुसार एनएसडीसी के सचिव ओलेक्सी डेनिलोव को डिक्री के कार्यान्वयन को नियंत्रित करने का अधिकार दिया गया था। प्रतिबंधों में अन्य बातों के अलावा, संपत्ति को अवरुद्ध करना, व्यापार संचालन को प्रतिबंधित करना और यूक्रेन के बाहर पूंजी की वापसी को रोकना शामिल है।

इसके अलावा प्रतिभूतियों के लेन-देन पर पूर्ण या आंशिक प्रतिबंध शामिल है। प्रतिबंध 50 वर्षों तक प्रभावी रहेंगे।

एपी/वार्ता
कीव/मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment