तुर्की-सीरिया विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 2,300 के पार

Last Updated 06 Feb 2023 08:48:33 PM IST

तुर्की-सीरिया सीमा क्षेत्र में सोमवार सुबह आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 2,300 से अधिक हो गई है।


तुर्की-सीरिया विनाशकारी भूकंप

बीबीसी ने बताया कि देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, तुर्की में मरने वालों की बढ़कर 1,498 हो गई है और सीरिया में 810 हो गई है। सोमवार तड़के तुर्की के गाजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, उसके बाद दोपहर करीब 1.30 बजे 7.5 तीव्रता का भूकंप आया और अधिकारियों द्वारा इसे एक नया भूकंप बताया गया।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की और सीरियाई समकक्ष रेसेप तैयप एर्दोगन और बशर अल असद को शोक संदेश भेजा और कहा कि उनकी सरकार मदद के लिए तैयार है। आरटी ने बताया कि आपदा स्थलों पर सहायता के लिए दोनों देशों में रूसी बचाव दल भेजे गए हैं। अजरबैजान, जर्मनी, ग्रीस, भारत, इजराइल, सर्बिया, स्पेन, यूके और यूएस जैसे अन्य देशों ने भी मदद की पेशकश की है।

आईएएनएस
इस्तांबुल/दमिश्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment