पोलैंड ने अमेरिका से 116 नए युद्धक टैंक खरीदने के लिए 1.4 अरब डॉलर के सौदे पर किए हस्ताक्षर

Last Updated 05 Jan 2023 09:58:22 AM IST

पोलैंड सरकार ने अमेरिका से 116 नए युद्धक टैंक खरीदने के लिए 1.4 अरब डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं।


पोलैंड ने अमेरिका से 116 नए युद्धक टैंक खरीदने के सौदे पर किए हस्ताक्षर

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2022 में अमेरिकी विदेश विभाग ने अन्य सैन्य उपकरणों के साथ पोलैंड को एम1ए1 अब्राम्स टैंक की बिक्री को मंजूरी दी।

अप्रैल 2022 में पोलैंड ने 250 एम1ए2 अब्राम टैंक खरीदने के लिए यूएस के साथ 4.74 बिलियन डॉलर के एक और सौदे पर हस्ताक्षर किए।

पोलिश उप प्रधान मंत्री और रक्षा प्रमुख मारियस ब्लास्ज्जक ने कहा कि ये टैंक 2024 के अंत तक वितरित किए जाएंगे। हालांकि नया बैच, "इस साल पोलिश सशस्त्र बलों का हिस्सा बन जाएगा।"

यह कहते हुए कि सौदा न केवल पोलैंड की सुरक्षा को बढ़ावा देगा, बल्कि नाटो के पूरे पूर्वी हिस्से की सुरक्षा भी बढ़ाएगा।

आईएएनएस
वारसा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment