पाकिस्तान में गैस सिलेंडर फटने से 12 की मौत, 13 घायल

Last Updated 20 Dec 2022 04:17:46 PM IST

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के एक बाजार में गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट होने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। एक स्थानीय अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लासबेला के उपायुक्त मुराद खान कासी ने मीडिया को बताया कि घटना गैस रिफिलिंग प्रक्रिया के दौरान एक दुकान में हुई, जिससे एक बड़ा विस्फोट हुआ और इलाके में आस-पास की दुकानों में आग फैल गई।

अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में 25 लोग झुलस गए, जिन्हें कराची के सिविल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। 12 घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि ज्यादातर घायलों की हालत गंभीर है।

विस्फोट के कारण लगी आग ने दुकान में रखे अन्य सिलेंडरों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे और विस्फोट हुए और देखते ही देखते आसपास की चार दुकानें और पास खड़ी लगभग 12 गाड़ियां नष्ट हो गईं।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment