अमेरिका में ‘चीनी थानों’ की खबर से एफबीआई चिंतित

Last Updated 19 Nov 2022 11:07:49 AM IST

अमेरिका में चीन से जुड़े हुए गुप्त पुलिस स्टेशनों की स्थापना वाली खबरों से एफबीआई चिंतित है।


अमेरिका में ‘चीनी थानों’ की खबर से एफबीआई चिंतित (प्रतिकात्मक चित्र)

यह जानकारी बीबीसी ने शुक्रवार को दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एनजीओ सेफगार्ड डिफेंडर्स ने सितम्बर की एक रिपोर्ट में खुलासा किया कि ये स्टेशन न्यूयॉर्क सहित दुनिया भर में फैले हुए हैं।

एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे ने वरिष्ठ राजनेताओं को जानकारी दी कि एजेंसी पूरे अमेरिका में ऐसे केंद्रों की रिपोर्ट पर निगरानी कर रही है और हम इन स्टेशनों के अस्तित्व से अवगत हैं।

उन्होंने कहा, हमारे लिए यह सोचना भी अपमानजनक है कि न्यूयॉर्क में चीनी पुलिस बिना उचित समन्वय के अपना पुलिस स्टेशन स्थापित करने की कोशिश करे।

यह हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है और मानक न्यायिक और कानूनी प्रक्रियाओं की अवहेलना है।

बीबीसी के अनुसार, वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने यह जानकारी अमेरिकी सीनेट की आंतरिक सुरक्षा और सरकारी मामलों की समिति की सुनवाई में वरिष्ठ सांसदों को दी।

स्पेन स्थित एनजीओ सेफगार्ड डिफेंडर्स के अनुसार, चीन ने कई महाद्वीपों में विदेशी पुलिस सेवा स्टेशनों की स्थापना की है, जिनमें लंदन में दो और ग्लासगो में एक शामिल है।

वार्ता
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment