विवादित बयान के मुद्दे पर भारत से संबंध तोड़े पाक सरकार : इमरान

Last Updated 09 Jun 2022 05:57:21 AM IST

भाजपा से अब निलंबित व निष्कासित किए जा चुके नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणियों की निंदा करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार से भारत के साथ संबंध तोड़ने और इस मुद्दे पर कठोर रुख अपनाने को कहा है।


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष, अपदस्थ प्रधानमंत्री ने मंगलवार को इस्लामाबाद में वकीलों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह मांग की।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार को अरब देशों का अनुसरण करना चाहिए और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘सरकार को भारत से संबंध तोड़ लेने चाहिए। भारतीय उत्पादों का बहिष्कार किया जाना चाहिए।’

सोमवार को खान ने पैगंबर मोहम्मद पर ‘भाजपा प्रवक्ता द्वारा घृणित हमले’ की कड़ी निंदा की और मोदी सरकार पर ‘जानबूझकर भारत में मुसलमानों के प्रति उत्तेजना और नफरत की नीति का पालन करने का आरोप लगाया, जिसमें उनके खिलाफ हिंसा को उकसाना भी शामिल था।’

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment