QUAD Summit 2022: बाइडेन बोले- क्वाड का मकसद कई महत्वपूर्ण काम करना

Last Updated 24 May 2022 10:39:23 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कहा कि बहुपक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) ‘‘केवल कुछ देर के लिए शुरू की गई पहल नहीं है, बल्कि इसका मकसद कई महत्वपूर्ण काम करना है।’’


हमारा लक्ष्य स्वतंत्र हिंद-प्रशांत: बाइडेन

बाइडन ने कहा कि समूह के चार नेता हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए काम करने के मकसद से यहां आए हैं और वे मिलकर जो कोशिश कर रहे हैं, उन्हें उस पर गर्व है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने मंगलवार को यहां क्वाड नेताओं की सामने-सामने की दूसरी बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास तथा आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

राष्ट्रपति बाइडन ने क्वाड शिखर सम्मेलन में मोदी का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘आपसे दोबारा आमने-सामने मिलकर खुशी हुई।’’

बाइडन ने शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारा ऐसा मुक्त एवं खुला हिंद-प्रशांत सुनिश्चित करने का साझा लक्ष्य है, जो अधिक समृद्ध होगा और हमारे सभी सदस्यों के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेगा। मैं समावेशी विकास एवं साझा समृद्धि हासिल करने के लिए आर्थिक सहयोग को मजबूत करने और आप सभी के साथ मिलकर काम करते रहने का इच्छुक हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने दिखा दिया है कि क्वाड केवल कुछ देर के लिए शुरू की गई पहल नहीं है, बल्कि इसका मकसद कई महत्वपूर्ण काम करना है। हम यहां क्षेत्र के लिए काम करने आए हैं और हम मिलकर जो कर रहे हैं, मुझे उस पर गर्व है। मैं हमारी महत्वपूर्ण साझेदारी को आने वाले कई वर्षों में फलते-फूलते देखना चाहता हूं।’’

बाइडन ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक संस्कृति को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस का युद्ध एक यूरोपीय मसले से कहीं अधिक है, यह एक वैश्विक मसला है।

भारत-अमेरिका की साझेदारी को पृथ्वी की सबसे निकटतम साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध : बाइडन

मेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी को पृथ्वी की सबसे निकटतम साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों देश साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे।

बाइडन ने क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भारत के कोविड टीकाकरण प्रयासों की सराहना की।



उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि भारत ने ‘अमेरिकी विकास वित्त निगम’ के इस महत्वपूर्ण कार्य को जारी रखने, टीकों का उत्पादन बढ़ाने और स्वच्छ ऊर्जा पहलों में सहयोग देने के लिए दोनों देशों ने एक समझौता किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि हम ‘भारत-अमेरिका टीका कार्रवाई कार्यक्रम’ का नवीनीकरण कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे। मैं भारत-अमेरिका साझेदारी को पृथ्वी की सबसे निकटतम साझेदारियों में से एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’

बाइडन ने यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर कहा कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन पर रूस के नृशंस एवं अनुचित आक्रमण के प्रभावों और पूरी दुनिया पर पड़ रहे इसके असर पर भी चर्चा की।

उन्होंने कहा, ‘‘इन नकारात्मक प्रभावों को कम करने को लेकर अमेरिका और भारत निकटता से परामर्श करना जारी रखेंगे।’’
 

भाषा
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment