पाक संसद से कश्मीर परिसीमन प्रक्रिया के खिलाफ प्रस्ताव पारित
पाकिस्तान की संसद ने बृहस्पतिवार को सर्वसम्मति से कश्मीर में परिसीमन प्रक्रिया के जरिये भारत द्वारा कथित तौर जनसंख्यिकी बदलाव करने की कोशिश के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया।
![]() पाक संसद से कश्मीर परिसीमन प्रक्रिया के खिलाफ प्रस्ताव पारित |
पाकिस्तान सरकार द्वारा संचालित रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रस्ताव पेश करते हुए आरोप लगाया कि कथित भारतीय कदम का लक्ष्य कृत्रिम तरीके से मुस्लिम बहुल जम्मू्-कश्मीर की चुनावी ताकत में बदलाव करना है।
प्रस्ताव में परिसीमन आयोग की रिपोर्ट को विशेष तौर पर खारिज करते हुए आरोप लगाया गया कि परिसीमन प्रक्रिया के जरिये भारत की कोशिश पांच अगस्त 2019 की अवैध कार्रवाई और उसके बाद उठाए गए कदमों को कथित तौर पर आगे बढ़ाना है।
जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के लिए मार्च 2020 में आयोग का गठन किया गया था जिसने पिछले सप्ताह अपनी अंतिम रिपोर्ट दी थी।
रिपोर्ट में जम्मू संभाग में छह और कश्मीर घाटी में एक विधानसभा सीट बढ़ाने का प्रस्ताव है।
| Tweet![]() |