वेस्ट बैंक में अल जजीरा की एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Last Updated 11 May 2022 04:04:11 PM IST

कतर स्थित अल जजीरा ब्रॉडकास्टर के पत्रकार शिरीन अबू अकलेह की बुधवार को वेस्ट बैंक में घटना को कवर करने के दौरान हत्या कर दी गई। ब्रॉडकास्टर ने ट्विटर पर कहा, "इजरायली बलों ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में अनुभवी अल जजीरा रिपोर्टर शिरीन अबू अक्लेह की गोली मारकर हत्या कर दी है।"


अल जजीरा रिपोर्टर शिरीन अबू अक्लेह की गोली मारकर हत्या

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इजरायली सैन्य छापे को कवर करते समय रिपोर्टर को गोली मार दी गई और कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई।

एक बयान में, इजरायली सेना ने कहा कि उसने घटना की जांच शुरू कर दी है और इस संभावना को देख रही है कि पत्रकार सशस्त्र फिलिस्तीनियों द्वारा मारा गया है या नहीं।

इस बीच, इजरायल के विदेश मंत्री यायर लैपिड ने ट्वीट किया कि यहूदी राज्य ने फिलिस्तीनियों के साथ मिल कर पत्रकार की दुखद मौत की एक संयुक्त जांच करना चाहती है।

लैपिड ने कहा, "पत्रकारों को संघर्ष क्षेत्रों में संरक्षित किया जाना चाहिए और सच्चाई तक पहुंचने की हम सभी की जिम्मेदारी है।"

आईएएनएस
रामल्लाह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment