अमेरिका की पहली विदेश मंत्री मेडलीन अलब्राइट का 84 की उम्र में निधन, US के कई शीर्ष नेताओं ने व्यक्त किया शोक

Last Updated 24 Mar 2022 09:46:26 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सहित देश के कई नेताओं ने अमेरिका की पहली महिला विदेश मंत्री मेडलीन अलब्राइट के निधन पर शोक व्यक्त किया।


अलब्राइट (84) का कैंसर के कारण निधन हो गया है। उनके परिवार ने बुधवार को यह जानकारी दी थी।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि मेडलीन अलब्राइट का इतिहास में एक बड़ा नाम है... वह अमेरिका की एक प्रतिबद्ध विदेश मंत्री थीं... ‘‘ मैं अमेरिका को अपरिहार्य राष्ट्र मानने के उनके उत्कट विश्वास को हमेशा याद रखूंगा।’’

विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा, ‘‘मेडलीन अलब्राइट एक बेहतरीन राजनयिक, एक दूरदर्शी नेता, एक साहसी पथप्रदर्शक, एक समर्पित संरक्षक और एक महान इंसान थीं। उन्होंने अमेरिका से बेहद प्यार किया और इसकी सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया।’’

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कहा, ‘‘मेडलीन अलब्राइट इस बात से पूरी तरह वाकिफ थीं कि अमेरिका के नीतिगत फैसलों में दुनिया भर के लोगों के जीवन में बदलाव लाने की शक्ति है, उन्होंने अपने पद को दायित्व एवं अवसर दोनों के रूप में देखा। दो हफ्ते पहले हमारी आखिरी बातचीत तक भी उन्होंने कभी अपने हास्यपूर्ण व्यवहार तथा दृढ़ संकल्प को नहीं खोया...यूक्रेन की स्वतंत्रता एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए भी उन्होंने आवाज उठाई।’’

राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 1996 में अलब्राइट को विदेश मंत्री बनाया था और उन्होंने क्लिंटन प्रशासन के अंतिम चार वर्षों में इस पद पर सेवाएं दी थी

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें याद करते हुए कहा, ‘‘मेरी पसंदीदा कहानियों में से एक ...जब एक इथियोपियाई व्यक्ति ने मेडेलीन से कहा था कि ‘‘केवल अमेरिका में ही अफ्रीका का एक शरणार्थी विदेश मंत्री से मिल सकता है।’’ इसके जवाब में मेडलीन ने कहा था, ‘‘केवल अमेरिका में ही मध्य यूरोप का एक शरणार्थी विदेश मंत्री बन सकता है।’’

पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस, पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी, केन्द्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के निदेशक विलियम बर्न्स, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने भी मेडलीन अलब्राइट के निधन पर शोक व्यक्त किया।

एपी
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment