इमरान खान आचार संहिता उल्लंघन के नोटिस की कर रहे अनदेखी

Last Updated 23 Mar 2022 10:58:53 PM IST

प्रधानमंत्री इमरान खान के बार-बार आचार संहिता के उल्लंघन से चिंतित पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने आरोपों का जवाब देने में विफल रहने के बाद उन्हें एक और नोटिस दिया है।


प्रधानमंत्री इमरान खान

ईसीपी ने तर्क दिया है कि प्रांत के दूसरे चरण के स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान खैबर पख्तूनख्वा में आयोजित प्रधानमंत्री की कई राजनीतिक रैलियां आचार संहिता का उल्लंघन है।

इसने पहले प्रधानमंत्री, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान और अन्य को मलकंद जिले में एक रैली आयोजित कर आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया।

नए नोटिस से पहले, पोल पैनल ने पीएम को एक सप्ताह में तीन बार पत्र लिखकर उनसे आचार संहिता की अवहेलना न करने को कहा।

टाइम्स ने बताया कि प्रधानमंत्री को बीते शुक्रवार को जारी ईसीपी के पहले नोटिस में कहा गया, "आपको यह बताया गया था कि प्रधानमंत्री सहित सार्वजनिक पद धारक किसी भी चुनाव अभियान या प्रचार में भाग नहीं ले सकते हैं या चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद किसी भी विकास योजना की घोषणा नहीं कर सकते हैं।"



प्रधानमंत्री और उनकी टीम द्वारा लगातार आचरण के उल्लंघन के कारण ईसीपी ने कथित तौर पर प्रांत में दूसरे चरण के चुनाव को स्थगित करने पर विचार किया था।

दूसरे नोटिस में कहा गया, "20 मार्च को जारी इस कार्यालय नोटिस के क्रम में आपको आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए आज 22 मार्च, 2022 को अधोहस्ताक्षरी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से या वकील के माध्यम से उपस्थित होना आवश्यक था। हालांकि, नोटिस दिए जाने के बावजूद आप ऐसा करने में विफल रहे हैं।"

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment