यूक्रेन संकट पर बोले इमरान, किसी खेमे में शामिल नहीं होगा पाक
यूक्रेन संकट पर रूस और अमेरिका के मध्य बढते तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा कि वैिक राजनीति में उनका देश किसी खेमे में शामिल नहीं होगा, क्योंकि उनकी नीति ‘हर देश से रिश्ते बनाए रखने’ की रही है।
![]() पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान |
खान ने यहां पत्रकारों, पूर्व राजनयिकों और थिंक-टैंक के प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा, हम ऐसी स्थिति में नहीं पहुंचना चाहते, जिससे ऐसा लगे कि हम किसी खास खेमे का हिस्सा हैं।
जर्मन चांसलर शोल्ज करेंगे रूस, यू्क्रेन की यात्रा
जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम करने के प्रयासों के तहत अगले सप्ताह दोनों देशों की यात्रा करेंगे। शोल्ज ऐसे समय में यह यात्रा कर रहे हैं, जब पश्चिमी खुफिया अधिकारियों ने यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंका को लेकर सचेत किया है और जर्मनी ने अपने नागरिकों से यूक्रेन से बाहर निकल जाने को कहा है।
शोल्ज यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए सोमवार को कीव और रूस के राष्ट्रपति से मिलने के लिए मंगलवार को मॉस्को की यात्रा करेंगे। यात्रा के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने रूसी हमले की आशंका को लेकर फिर से सचेत किया और विभिन्न रूप से राजनयिक प्रयासों को जारी रखने की वकालत की।
शोल्ज ने शुक्रवार को जर्मन संसद के ऊपरी सदन में कहा, यह सुनिश्चित करना हमारा काम है कि हम यूरोप में हमले को रोकें। इसी के मद्देनजर हमने रूस को एक स्पष्ट संदेश भेजा है कि किसी भी सैन्य आक्रामकता का रूस को गंभीर परिणाम भुगतना होगा। शोल्ज ने कहा, साथ ही वार्ता की सभी संभावनाओं को भी तलाशना जरूरी है।
रूस ने यूक्रेन की सीमा के निकट एक लाख से अधिक बलों को तैनात किया है और क्षेत्र में कई सैन्य अभ्यास किए हैं, लेकिन उसने साथ ही कहा कि उसकी यूक्रेन में हमला करने की कोई योजना नहीं है।
| Tweet![]() |