ट्रक चालकों के विरोध के बीच ओटावा ने आपातकाल की घोषणा की

Last Updated 07 Feb 2022 11:49:37 AM IST

ओटावा के मेयर जिम वॉटसन ने कोरोना वैक्सीन जनादेश के विरोध में ट्रक चालकों के लगातार नौ दिनों के विरोध के बाद 'स्टेट ऑफ इमर्जेसी' की घोषणा कर दी है।


(फाइल फोटो)

शहर द्वारा रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि घोषणा चल रहे प्रदर्शनों से निवासियों की सुरक्षा, गंभीर खतरे देखते हुए की गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओटावा पुलिस सेवा के प्रमुख पीटर स्लोली ने पुलिस बोर्ड की एक विशेष बैठक में कहा कि उनके बल के पास इस शहर में पर्याप्त और प्रभावी ढंग से पुलिस व्यवस्था प्रदान करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं।

वाटसन ने कहा कि हजारों प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो गए हैं, जहां ट्रकों ने आवासीय सड़कों को बंद कर दिया है।

शनिवार को, लगभग 5,000 लोगों और 1,000 ट्रैक्टर-ट्रेलरों और निजी वाहनों ने विरोध के दूसरे सप्ताह में शामिल होने के लिए ओटावा शहर में एंट्री की, जिसका उद्देश्य जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार की वैक्सीन आवश्यकता के विरोध में आवाज उठाना था।
 

आईएएनएस
ओटावा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment