पाकिस्तान के सिंध में मास्क न लगाने वालों का एक दिन का वेतन कटेगा

Last Updated 18 Jan 2022 03:47:38 AM IST

पाकिस्तान में सिंध प्रांत की सरकार ने मास्क नहीं लगाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए हैं।


पाकिस्तान के सिंध में मास्क न लगाने वालों का एक दिन का वेतन कटेगा

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक प्रांत में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है।

मुख्यमंत्री मुराद अली शाह की अध्यक्षता में प्रांतीय कोरोना टास्क फोर्स की बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यस्थल पर मास्क नहीं पहनने वाले किसी भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी के वेतन से एक दिन का वेतन काटा जाए।

दूसरी तरफ कोरोना मामलों में निरंतर बढ़ोतरी के बावजूद प्रांतीय सरकार ने शैक्षिक गतिविधियों को जारी रखने का फैसला किया है।

इस बीच पाकिस्तान में कोरोना की पांचवीं लहर के बीच महामारी के प्रसार को रोकने के लिए नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर ने सोमवार को प्रांतीय शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक बुलायी गयी है।

बैठक में शिक्षा क्षेत्र, सार्वजनिक समारोहों, विवाह समारोहों, इनडोर/आउटडोर भोजन और परिवहन क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने वाले नॉन-फार्मसूटिकल इन्टव्रेन्शन (एनपीआई) के एक नए सेटअप के बारे में विचार किया जाएगा। एनसीओसी ने घरेलू उड़ानों के दौरान भोजन/नाश्ता परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया गया।

वार्ता
कराची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment