यूक्रेन को लेकर बढ़ते तनाव के बीच बाइडेन, पुतिन ने फोन पर की बातचीत

Last Updated 31 Dec 2021 04:22:54 PM IST

यूक्रेन को लेकर बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की।


यूक्रेन को लेकर बाइडेन-पुतिन ने फोन पर की बातचीत (प्रतिकात्मक फोटो)

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव, जेन साकी के एक बयान के अनुसार, बाइडेन ने गुरुवार को रूस से यूक्रेन के साथ तनाव कम करने का आग्रह किया और यह स्पष्ट किया कि अमेरिका और उसके सहयोगी रूस द्वारा यूक्रेन पर और आक्रमण करने पर निर्णायक जवाब देगा।

बयान में कहा गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने अगले साल की शुरुआत में नाटो-रूस परिषद और यूरोप में सुरक्षा और सहयोग संगठन के माध्यम से नाटो में द्विपक्षीय रणनीतिक स्थिरता वार्ता के साथ कूटनीति के लिए समर्थन व्यक्त किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार की फोन कॉल दिसंबर में बाइडेन और पुतिन के बीच दूसरी बातचीत थी। दोनों नेताओं ने 7 दिसंबर को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में बात की, जो राजनयिक चर्चा को फिर से शुरू करने के साथ समाप्त हुई।
 

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment