बाइडन ने अमेरिकी रक्षा व्यय विधेयक को दी मंजूरी

Last Updated 29 Dec 2021 05:03:40 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम (एनडीएए) पर सोमवार को हस्ताक्षर कर उसे कानून की शक्ल दे दी।


बाइडन ने अमेरिकी रक्षा व्यय विधेयक को दी मंजूरी

इस कानून के तहत रक्षा मदों पर खर्च के लिए 768.2 अरब डॉलर अधिकृत किए गए हैं, जिसमें 2022 के लिए रक्षा सेवाओं के सदस्यों के वेतन में 2.7 प्रतिशत बढ़ोतरी भी शामिल है।

एनडीएए सैन्य खर्च में पांच प्रतिशत की वृद्धि को अधिकृत करता है और यह सैन्य न्याय पण्राली में सुधार से लेकर सैनिकों के लिए कोविड-19 टीकाकरण संबंधी आवश्यकताओं तक के मुद्दों पर डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के बीच गहन बातचीत का नतीजा है।

बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘यह अधिनियम सैन्य कर्मियों और उनके परिवारों को महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करता है और न्याय तक पहुंच बढ़ाता है, तथा हमारे देश की राष्ट्रीय रक्षा का समर्थन करने के लिए महत्वपूर्ण प्राधिकारियों को शामिल करता है।’’

768.2 अरब डॉलर की अधिकृत राशि उस रकम से 25 अरब डॉलर अधिक है, जिसके लिए बाइडन ने शुरू में संसद से अनुरोध किया था।

पूर्व के प्रस्ताव को दोनों दलों के सदस्यों ने इन चिंताओं को लेकर खारिज कर दिया था कि यह सैन्य मामले में चीन और रूस के समान क्षमता बनाए रखने के अमेरिकी प्रयासों को कमजोर करेगा। नया विधेयक इस महीने की शुरुआत में द्विदलीय समर्थन के साथ पारित हुआ।

एपी
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment