तालिबान कमांडर ने पाक को दी चेतावनी
तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार के एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने पाकिस्तान को अफगानिस्तान की तरफ गोलीबारी के खिलाफ चेतावनी दी है और कहा कि अगर इस्लामाबाद नहीं रुका तो काबुल जवाब देने के लिए तैयार है। ये जानकारी मीडिया की रिपोर्ट से सामने आई है।
![]() तालिबान कमांडर ने पाक को दी चेतावनी |
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार 201 खालिद बिन वालिद कोर के कमांडर अबू दोजाना ने कहा कि तालिबान के पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने के बावजूद उसके बलों के पास किसी भी उकसावे की स्थिति में अफगानिस्तान की रक्षा के लिए सैन्य उपकरण हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह कीमती मिट्टी है। हमने इसके लिए एक बड़ा बलिदान दिया है। हम अच्छे पड़ोसी बनना चाहते हैं लेकिन अगर वे हमारी धरती पर हमला करते रहेंगे, तो हम निश्चित रूप से उन्हें जवाब देंगे।’’
कमांडर की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कुनार के निवासियों ने दावा किया है कि पाकिस्तान पिछले दो सप्ताह से प्रांत के कई हिस्सों को निशाना बना रहा है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया कि कुनार में शिल्टन जिले के चोगाम इलाके में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए मोर्टार हमले में कम से कम एक नागरिक घायल हो गया। कुछ निवासियों ने प्रांत में पाकिस्तानी ड्रोन को सक्रिय होते देखने का भी दावा किया है।
आईएस ने ली काबुल हमले की जिम्मेदारी
इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह की खुरासान शाखा (आईएस-के) ने काबुल में पासपोर्ट कार्यालय पर हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसे तालिबान बलों ने नाकाम कर दिया था। खामा प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी समूह ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसने 23 दिसंबर के हमले को अंजाम दिया था।
| Tweet![]() |