ड्रोन हमले में प्रधानमंत्री सुरक्षित: इराक

Last Updated 07 Nov 2021 02:18:25 PM IST

इराक में रविवार को प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के आधिकारिक आवास को निशाना बनाकर किए गए एक ड्रोन हमले में प्रधानमंत्री सुरक्षित हैं। यह जानकारी कार्यालय ने दी।


इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी

बयान में कहा गया है कि बगदाद के ग्रीन जोन में 'एक ड्रोन से प्रधानमंत्री आवास को निशाना बनाते हुए उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन प्रधानमंत्री सुरक्षित हैं।'

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हमले के फौरन बाद, अल-कदीमी ने ट्विटर पर कहा कि वह ठीक हैं। उन्होंने 'इराक की खातिर सभी लोगों से शांत और संयम बरतने का आह्वान किया।'

अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

आईएएनएस
बगदाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment