पीएम मोदी ने रोम में प्रवासी भारतीयों से की मुलाकात

Last Updated 30 Oct 2021 12:48:34 PM IST

जी20 शिखर सम्मेलन से पहले रोम की अपनी यात्रा के पहले दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की।


पीएम मोदी ने रोम में प्रवासी भारतीयों से की मुलाकात

मोदी ने शुक्रवार को इटली की राजधानी रोम में विभिन्न समुदायों के लोगों से संवाद किया जिनमें भारतीय समुदाय के लोग, यहां इतालवी राजधानी में विभिन्न संगठनों के भारत के मित्र शामिल थे। मोदी ने इस दौरान भारत और इटली के संबंधों को मजबूत करने में उनकी भूमिका की प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री मोदी, इतालवी प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर यहां आए हैं। ड्रैगी ने पहली आमने-सामने की बैठक से पहले प्लाजो चिगी में उनकी आगवानी की, जहां पर मंत्रिमंडल बैठता है। यहां उन्हें सलामी गारद भी पेश किया गया।



विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इटली में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों और इटैलियन हिंदू यूनियन, द इटैलियन कांग्रेशन फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस, सिख समुदाय और विश्व युद्ध के दौरान इटली में लड़ने वाले भारतीय सैनिकों स्मृति में बने संस्थानों सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों सहित भारत के मित्रों से मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि इस दौरान मोदी ने संस्कृत विद्वानों से भी मुलाकात की। विदेश सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री ने भारत और इटली के संबंधों को मजबूत करने में उनके द्वारा निभाई जा रही भूमिका की प्रशंसा की।

श्रृंगला ने बताया कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने रोम में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रृद्धासुमन अर्पित किए इस दौरान वहां पर भारतीयों का एक उत्साहित समूह मौजूद था।

इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया,‘‘महान बापू के आदर्श पूरी दुनिया में गूंज रहा है।’’

मोदी रोम से ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के न्योते पर ग्लासगो की यात्रा पर जाएंगे।

भाषा
रोम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment