बांग्लादेश में लॉकडाउन-विरोधी प्रदर्शन के दौरान 1 की मौत

Last Updated 06 Apr 2021 03:54:03 PM IST

बांग्लादेश में कोरोना प्रतिबंध के विरोध में चल रहे हिंसक प्रदर्शन के दौरान कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं।


बांग्लादेश में लॉकडाउन-विरोधी प्रदर्शन के दौरान 1 की मौत

स्थानीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद अलीमुज्जमान ने डीपीए न्यूज एजेंसी को बताया कि दक्षिण-पश्चिमी शहर साल्था में सोमवार शाम को हुए हंगामे के बाद यह अफवाह फैल गई थी कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के पालन की निगरानी कर रहे अधिकारियों ने एक व्यक्ति को पीटा है। इसके बाद विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया।

अलीमुज्जमान ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इसे लेकर उन्होंने कहा, "गोलियां आत्मरक्षा में चलाई गईं हैं।"

एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस तैनात किया गया है।



बता दें कि बांग्लादेश में सोमवार को राजधानी ढाका में 7 दिन के लिए कोविड-19 लॉकडाउन लगाया गया है, जबकि कई लोग इन आदेशों को नहीं मान रहे हैं।

आईएएनएस
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment